खेलो इंडिया में कबड्डी खेल विधा के लिए दस नवम्बर को होगा खिलाड़ियों का चयन

WhatsApp Channel Join Now
खेलो इंडिया में कबड्डी खेल विधा के लिए दस नवम्बर को होगा खिलाड़ियों का चयन


खेलो इंडिया में कबड्डी खेल विधा के लिए दस नवम्बर को होगा खिलाड़ियों का चयन


बेगूसराय, 08 नवम्बर (हि.स.)। केन्द्र सरकार के खेलो इंडिया परियोजना के तहत बेगूसराय में कबड्डी खेल विधा के स्मॉल सेंटर का संचालन विभागीय निर्देश के आलोक में 14 नवम्बर से किया जाएगा। उक्त केंद्र में कबड्डी खेल विधा के 30 प्रशिक्षुओं को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के चयनित प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जाना है।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा बेगूसराय जिले में खेलो इंडिया के तहत कबड्डी खेल विधा के स्मॉल सेंटर के लिए रीती कुमारी को प्रशिक्षक के रूप में चयन किया गया है। उक्त केंद्र में प्रशिक्षण गैर आवासीय होगा। वरीय उप समाहर्ता-सह-शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक निशांत कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण सुबह एवं शाम तीन-तीन घंटे तक दिया जाएगा।

इस केंद्र के लिए सरकारी या निजी विद्यालय में अध्यनरत अंडर-14 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका प्रशिक्षुओं का चयन किया जाएगा। चयन प्रतियोगिता दस नवम्बर को गांधी स्टेडियम बेगूसराय में सुबह दस बजे से शुरू किया जाएगा। खिलाड़ियों के उम्र की गणना 31 दिसम्बर 2023 को आधार मानकर की जाएगी। चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार का भत्ता नहीं मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story