बिहार कराटे कप प्रतियोगिता में भाग लेंगे बेगूसराय के नौ खिलाड़ी
बेगूसराय, 19 मार्च (हि.स.)। पटना के राजीव नगर स्थित एनआरआई प्लाजा में आयोजित बिहार कराटे कप प्रतियोगिता के लिए बेगूसराय के पांच बालिका एवं चार बालक खिलाड़ी रविवार को पटना के लिए श्री कृष्ण इंडोर स्टेडियम से रवाना हुए। प्रतियोगिता में बिहार के 19 जिले के करीब सात सौ प्रतिभागी शिरकत करेंगे।यह जानकारी बेगूसराय जिला कराटे संघ के महासचिव सह टीम कोच गोविंद कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि बेगूसराय टीम में नौ प्रतिभागी शिरकत करेंगे। इनमें से सब जूनियर बालिका वर्ग में राज श्री 30 किलो भार वर्ग में एवं मुस्कान कुमारी 43 किलो भार वर्ग में भाग लेगी। जूनियर बालिका वर्ग में काजल कुमारी 42 किलो भार वर्ग में एवं आस्था 55 किलो भार वर्ग में शिरकत करेंगी। सीनियर बालिका वर्ग में सोनी कुमारी 75 किलो भार वर्ग में सहभागिता करेंगी।
इसके साथ ही सब जूनियर बालक वर्ग में ऋषभ शांडिल्य 42 किलो भार वर्ग में भाग लेंगे। जूनियर बालक वर्ग में गौतम कुमार 33 किलो भार वर्ग में एवं शिवांशु सुमन 60 किलो भार वर्ग में भाग लेंगे। सीनियर बालक वर्ग में रोहित कुमार 56 किलो भार वर्ग में शिरकत करेंगें। खिलाड़ियों को इंडोर स्टेडियम से रवाना करते समय जिला कराटे संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा, रवि कुमार एवं राजीव कुमार भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।