जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दम
बेगूसराय, 26 अक्टूबर (हि.स.)। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार तथा बेगूसराय जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के पहले दिन श्रीकृष्ण सिंह इंडोर स्टेडियम में योग (बालक/बालिका) की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें अंडर-14, 17 एवं 19 में विभिन्न प्रखंडों से दर्जनों खिलाड़ी शामिल हुए।
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन करते हुए वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला खेल पदाधिकारी निशांत कुमार ने कहा कि खेल तन मन स्वस्थ रखने का सबसे बड़ा जरिया है, खेल को खेल भावना से खेलें। खेल को अपने जीवन में उतारें तो जीवन अनुशासित हो जाएगी। उन्होंने खिलाड़ियों को अपने खेल में सफल खिलाड़ियों से प्रेरणा लेने की बात कही।
इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, कार्यक्रम संयोजक अरविंद कुमार, शारिरिक शिक्षक संदीप कुमार, अजित कुमार एवं सोनू कुमार उपस्थित थे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में जिला योग संघ के अध्यक्ष योगी गुड़ाकेश, शारीरिक शिक्षक ब्रजेश कुमार, सोनू कुमार एवं अजीत कुमार सहयोग कर रहे थे। वहीं, कॉलेजिएट उच्च विद्यालय में फुटबॉल एवं रग्बी (बालिका) अंडर-14, 17 एवं 19 का आयोजन किया गया।
जिसमें मटिहानी, बलिया, बरौनी, बेगूसराय एवं मंसूरचक प्रखंड से आए हुए खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन संयोजक चिरंजीव ठाकुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच में खिलाड़ियों के मूव, फिटनेस एवं खेल स्किल के आधार पर जिला टीम का चयन किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक रौशन कुमार, अमन कुमार एवं रितेश कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
कॉलेजिएट स्कूल में ही शतरंज (बालक एवं बालिका) खेल का आयोजन किया गया। जिसका संचालन शतरंज संघ के जिला सचिव राकेश कुमार एवं रामचंद्र राय ने किया। कल्याण केन्द्र बरौनी रिफाइनरी के हॉल में ताइक्वांडो बालक-बालिका का चयन प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें 450 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। आयोजन में ताइक्वांडो संघ के सचिव नंदू कुमार के नेतृत्व में मणिकांत, अनिल एवं फुरकान सहित 15 तकनीकी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित गांधी स्टेडियम में वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो,(बालक-बालिका, अंडर-14/17 एवं 19), कुश्ती (बालक-17 एवं 19) का आयोजन होगा। जबकि, बीपी उच्च विद्यालय में क्रिकेट (बालक) अंडर-17 तथा श्री कृष्ण सिंह इंडोर स्टेडियम लोहिया नगर में बैडमिंटन बालक एवं बालिका का ट्रायल होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।