राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने खिलाड़ी हुए रवाना

WhatsApp Channel Join Now
राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने खिलाड़ी हुए रवाना


सहरसा, 04 अक्टूबर (हि.स.)।

राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आज से आठ अक्तूबर तक भागलपुर में आयोजित हो रहा है।राज्य स्तरीय विद्यालयी वॉलीबॉल खेल भागलपुर में होने जा रहा है जिसमें जिला स्तर से वॉलीबॉल के चयनित खिलाड़ी आरव, राजेश,रणवीर, सागर, मो ऐसान श्रीयम और साथ में झपड़ा टोला के वॉलीबॉल के वरीय खिलाड़ी अंगद को रवाना किया गया।

इस अवसर पर उनके माता ,पिता, अभिभावक और मध्य विद्यालय झपड़ा टोला के शारीरिक शिक्षक प्रमोद कुमार झा छोड़ने हेतु रेलवे स्टेशन तक गए।सभी खिलाड़ियों को विदा किए साथ साथ खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।श्री झा ने बताया कि जिलें में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नही है।उसे सिर्फ तरासने सहायता व मार्गदर्शन की विशेष आवश्यकता है।विगत कई वर्षो से इस जिले के खिलाडियों ने विभिन्न खेलों मे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाकर जिलें को गौरवान्वित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story