लगाया जाएगा तीन गुना पेड़:डीएम
भागलपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। जिले के पीरपैंती में प्रस्तावित अडानी पावर प्लांट (विद्युत ताप गृह) के निर्माण को लेकर बिहार सरकार द्वारा अधिग्रहित भूमि पर पेड़ कटाई का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है।
पेड़ कटाई कार्य प्रारंभ होने के बाद पर्यावरणविद् और स्थानीय लोग इससे पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को लेकर चिंतित दिख रहे थे। वहीं इस पूरे मामले पर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को कहा है कि जहां कहीं भी विकास योजना के तहत कार्य होते हैं और पेड़ को अगर काटना पड़ता है तो उसे तीन गुना ज्यादा पेड़ लगाए जाने का प्रावधान है।
पिरपैंती में भी जितने पेड़ काटे जाएंगे उससे तीन गुना ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे। साथ ही साथ उसके रख रखाव का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। जिला प्रशासन और सरकार पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

