शिव के प्रथम शिष्या राजमणि मां दीदी नीलम आनन्द की 19वीं पुण्यतिथि पर पौधरोपण
सहरसा,18 जून (हि.स.)।जिले के महिषी प्रखंड में भगवान शिव के प्रथम शिष्या राजमणि मां दीदी नीलम आनन्द की 19 वीं पुण्यतिथि पर सोमवार शाम तक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शिव शिष्यों ने जहां वृक्षारोपण किया। वहीं सभी गांव में शिव नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें दीदी मां के प्रतिमा पर शिष्यों ने शिष्य भाव अर्पित किया।
जिले के भवानी नगर स्थित शिव शिष्य कार्यालय,नहरवार,गेमरहो, महिषी,तेलवा,झिटकी,कन्दाहा में पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित शिव शिष्य भाई परमेश्वर जी,ओमी राम,गुरु बहन पुनम,बहन रीता,बुलुर मुखिया,भीम नारायण पंडित, बिमल बढ़ई आदि ने कहा कि शिव शिष्यता के जनक साहब श्री हरीन्द्रानन्द जी ने शिव को गुरु मानने के वाद सर्वप्रथम यह संवाद दीदी को ही दिया।
पुण्यतिथि पर उपस्थित शिव के शिष्यों ने कहा कि स्वयं भगवान शिव ने भगवान शिव की शिष्यता रुपी बीज साहब श्री को दिया। जिस बीज को दीदी मां नीलम आनन्द ने अपनी शक्ति,कर्म,कर्तव्य,स्नेह,समर्पण से बगिया को सींचा। जिसका प्रतिफल आज भारत में करोड़ों शिव के शिष्य एवं शिष्याओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।