अभाविप ने बीडीजी बालिका विद्यालय में किया पौधारोपण

WhatsApp Channel Join Now
अभाविप ने बीडीजी बालिका विद्यालय में किया पौधारोपण


अररिया 16 जनवरी(हि.स.)। स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की फारबिसगंज इकाई द्वारा आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को भगवती देवी गोयल बालिका स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर मंत्री आयुष भगत के नेतृत्व में संपन्न हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना तथा प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना रहा। इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं एवं छात्राओं ने पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।

इस अवसर पर प्रांत एसएफडी सह संयोजक आकाश श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज केवल विकल्प नहीं, बल्कि आवश्यकता है। यदि युवा प्रकृति के प्रति जिम्मेदार नहीं बने, तो आने वाली पीढ़ियों को इसका भारी मूल्य चुकाना पड़ेगा।

जिला संयोजक शिवम साह ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है। अभाविप ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को सामाजिक और पर्यावरणीय दायित्वों से जोड़ती है।वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेश राय ने कहा कि आज का युवा यदि पर्यावरण के प्रति सजग होगा, तभी राष्ट्र का सतत विकास संभव है।

कार्यक्रम में प्रिंस कश्यप, नगर कार्यालय मंत्री अभिनव सुदर्शन, कॉलेज अध्यक्ष सूर्यनंदन ऋषि, नगर कार्यकारिणी सदस्य आदित्य झा, अभिनव कुमार एवं विद्यालय प्रशासन एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story