आत्मा चयन समिति की अध्यक्षता में नियोजन से संबंधित बैठक आयोजित
सहरसा,28 नवम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी सह अध्यक्ष आत्मा चयन समिति की अध्यक्षता में मंगलवार को आत्मा योजना में नियोजन से संबंधित बैठक आयोजित की गई। जिसमें अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त, स्थापना उप समाहर्त्ता, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा,सहायक निदेशक उद्यान,उप परियोजना निदेशक आत्मा बैठक में मौजूद रहे।
सहायक तकनीकी प्रबंधक पद के एक अभ्यर्थी पर आपत्ति दर्ज कराया गया था।दर्ज आपत्ति पर आठ अगस्त को आयोजित चयन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि आपत्तिकर्ता द्वारा उपलब्ध कराए गये प्रमाण पत्र की जांच स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजूकेशन पटना से करायें।जिसके आलोक में स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजूकेशन सचिव पटना को इनका डिप्लोमा प्रमाण पत्र जांच में भेजा गया। जिसे परीक्षा नियंत्रक, राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद द्वारा इनके प्रमाण पत्र को सत्य पाया गया।जो कि एक ही समय में दो डिग्री लेने का मामला बनने के कारण इनकी अभ्यर्थिता रद्द करते हुए प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थी का चयन करने का निर्णय लिया गया एवं रिक्त पदों पर काउंसलिंग कराने का निर्णय लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।