नियोजन-सह-मार्गदर्शन स्कीम अंतर्गत 12 आवेदकों को डीएम ने वितरित की स्टडी किट
कटिहार, 05 फरवरी (हि.स.)। सोमवार को श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय, कटिहार के नियोजन-सह-मार्गदर्शन स्कीमन्तर्गत कमजोर वर्ग के (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर) कुल 12 आवेदकों को जिला पदाधिकारी द्वारा स्टडी किट वितरण किया गया। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने इन युवाओं को प्रेरित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसके लाभुक वैसे युवा हो सकते हैं जो सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जिनका निबंधन जिला नियोजनालय में (एनसीएस पोर्टल पर) एक वर्ष पूर्व का हो एवं जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम हो। अतएव कटिहार जिले के किसी भी सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे उपरोक्त अर्हता रखने वाले समस्त युवा जिला नियोजनालय से संपर्क कर, स्टडी किट योजना का लाभ उठा सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।