पिकअप और ब्रेजा कार पर लदे 1000 लीटर स्प्रीट के साथ तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

पिकअप और ब्रेजा कार पर लदे 1000 लीटर स्प्रीट के साथ तीन शराब तस्कर गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
पिकअप और ब्रेजा कार पर लदे 1000 लीटर स्प्रीट के साथ तीन शराब तस्कर गिरफ्तार


पिकअप और ब्रेजा कार पर लदे 1000 लीटर स्प्रीट के साथ तीन शराब तस्कर गिरफ्तार


पूर्वी चंपारण,21 जनवरी(हि.स.)।पुलिस ने पिकअप और ब्रेजा कार पर लदे एक हजार लीटर स्प्रिट के साथ तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस आशय की जानकारी देते एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई की पीपरा थाना क्षेत्र में मुजफ्फरपुर की तरफ से शराब की एक बड़ी खेप आने वाली है, जिसके आलोक में चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में चकिया,पीपरा एवं अन्य समीपवर्ती थानों को अलर्ट कर नाकाबंदी कर सघन वाहन जांच के निर्देश दिये गए। इस दौरान पीपरा थानान्तर्गत एनएच-27 रामगढ़वा के पास एक पिकअप गाड़ी एवं एक ब्रेजा कार की तलाशी ली गयी, जिसमे रखे 1,000 लीटर स्प्रीट के साथ तीन शराब तस्कर को दबोच लिया गया।

जिनकी पहचान मनोज कुमार,थाना-सराय, जिला शेखपुरा अलियास हुसैन, थाना-रघुनाथपुर ओ०पी०, जिला-पूर्वी चम्पारण,जीतेन्द्र कुमार, थाना-रघुनाथपुर ओ0पी0, जिला-पूर्वी चम्पारण के रूप में हुई है। स्प्रिट समेत पिकअप और ब्रेजा कार को जब्त कर इस संदर्भ में पीपरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story