पिकअप की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत

पिकअप की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
पिकअप की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत


पूर्वी चंपारण,25अप्रैल(हि.स.)। जिले में ढाका-मोतिहारी मुख्य पथ के गंगा पीपर चौक के पास गुरुवार को अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

पिकअप पर टेंट का सामान लदा हुआ था। मृतक की पहचान पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसहनी गांव निवासी रामबाबू साह के रूप में हुई है। घटना के समय वह चिरैया थाना क्षेत्र के बेला गांव से साइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। बेला गांव में वह अपने एक रिश्तेदार के घर आयोजित शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहा था। इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही पिकअप गाड़ी ने उसे कुचल दिया। जहां घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे सब इंस्पेक्टर केशव कुमार सिंह ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही दुर्घटना में शामिल गाड़ी को जब्त कर थाने पर लाया है। बताया जा रहा है,कि घटना के बाद गाड़ी का चालक भागने में सफल रहा है। जिसकी खोज की जा रही है।

थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।मृतक के परिजनों ने पुलिस को आवेदन नही दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story