पूरी तरह से कदाचारमुक्त रही सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा: जीतेंद्र कुमार

-अत्याधुनिक तकनीक की मदद से संपन्न हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा
पटना, 11 मार्च (हि.स.)।
पुलिस मुख्यालय पटना में आज पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस महानिदेशक जीतेंद्र कुमार ने कहा कि केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की आज हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) पूरी तरह से कदाचारमुक्त संपन्न हुई। बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर भर्ती के लिए पीईटी शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, पटना में आयोजित की गयी थी ।
जीतेंद्र कुमार ने कहा कि पीईटी परीक्षा के लिए 1,07,079 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया था। इसमें से 86.539 अभ्यर्थी भौतिक रूप से सम्मिलित हुये। इनमें 53,960 पुरुष, 32,569 महिला एवं 10 ट्रांसजेण्डर अभ्यर्थी शामिल हैं। 3 महीना से अधिक अवधि तक चले इस परीक्षा कार्यक्रम में 72 कार्य दिवसों में परीक्षा आयोजित की गयी जिसमें 43 दिन पुरूष एवं 29 दिन महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा ली गयी।
जीतेंद्र कुमार ने कहा कि प्रत्येक दिन अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता, शारीरिक माप एवं उनके अभिलेख सत्यापन का कार्य सम्पादित किया गया। शारीरिक दक्षता परीक्षा को सुचारू रूप से एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए पर्षद द्वारा व्यापक तकनीकी व्यवस्थाएं की गयी। अभ्यर्थियों की उपस्थिति, उनकी पहचान तथा पररूपधारण करने की संभावना को नकारने के लिए आवेदन के फोटो, लिखित परीक्षा के समय लिये गये फोटो, बायोमेट्रिक चिह्नों तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान उनके फोटो, फिंगर प्रिंट तथा अन्य सूचना प्रौद्योगिकी तकनीकों का सहारा लिया गया।
उन्होंने कहा कि शरीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर मेधा सूची में अर्जित स्थान होगा। इसके अतिरिक्त कुछ नहीं। यदि कोई व्यक्ति अभ्यर्थियों को इस प्रकार से सम्पर्क करता है अथवा पर्षद के प्रतिनिधि के रूप में सम्पर्क करने का प्रयास करता है तो ऐसे तत्वों की सूचना स्थानीय थाना, साईबर अपराध थाना अथवा आर्थिक अपराध इकाई को दें। जहां से उनके द्वारा यथोचित कार्यवाही की जाएगी। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) कदाचार मुक्त, शुचिता पूर्ण एवं भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण में चयन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी