ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के नये बॉडी शॉप का पीएचईडी मंत्री व मेयर ने उद्घाटन किया
सहरसा, 09 अगस्त (हि.स.)।
शहर के बैजनाथपुर पेपर मिल के बगल स्थित वियाडा क्षेत्र में शुक्रवार को ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स की नई अत्याधुनिक बॉडी शॉप के भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बब्लू,नगर निगम मेयर बैन प्रिया, राहुल रघुवंशी, नितेश कुमार,निदेशक ब्रजेश चंद्र मिश्रा,महाप्रबंधक प्रणब कुमार,मैनेजर अमित कुमार,चोला फाइनेंस धनंजय ओझा,महिन्द्रा फाइनेंस सुजीत झा नें फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया।वही मंत्री नीरज कुमार ने कहा महिन्द्रा कंपनी एक मशहूर ब्रांड है। जो अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान कर रही है।
कोशी जैसे गरीब इलाके में यह मील का पत्थर साबित होगा।उन्होने कहा कि मिथिलांचल, कोसी और सीमांचल के लोगों के लिए सेवाओं के एक महत्वपूर्ण विस्तार का प्रतीक है।इस नई सुविधा का लक्ष्य इस क्षेत्र में सर्वोच्च ऑटोमोटिव बॉडी मरम्मत और रखरखाव सेवाएं प्रदान करना है। जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि ग्राहकों को उनके वाहनों के लिए उच्चतम गुणवत्ता वाली देखभाल प्राप्त हो। बॉडी शॉप नवीनतम तकनीक से सुसज्जित है और असाधारण सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध कुशल पेशेवरों द्वारा नियुक्त किया गया है।
मेयर बैन प्रिया ने कहा कि इस ओटोमोबाइल शॉप से लोगो को काफी सहूलियत होगी।मै अपनी तरफ से हार्दिक शुभकामना व्यक्त करती हूं।ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के निदेशक ब्रजेश चंद्र मिश्रा ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, सहरसा में यह नया बॉडी शॉप खोलकर हम रोमांचित हैं। हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों को अद्वितीय सेवा प्रदान करना और स्थानीय समुदाय की वृद्धि और विकास में योगदान देना है।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।