भारत के संविधान के लिए सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
भारत के संविधान के लिए सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार


पूर्वी चंपारण,19 मार्च (हि.स.)।सोशल मीडिया पर भारतीय संविधान को अपशब्द बोलने वाले एक पोस्ट के विरुद्ध एसपी के निर्देश पर कारवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया।

जिले में सोशल मीडिया एकांउट के माॅनिटरिंग के दौरान एसपी स्वर्ण प्रभात ने पाया कि शिवम कुमार नामक युवक के एकांउट से सोशल मीडिया पर भारत के संविधान पर अभद्र टिप्पणी की गयी है। उक्त पोस्ट पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने संज्ञान लेने के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त कोटवा थाने के हेमन छपरा गांव का शिवम कुमार बताया गया है।

19 मार्च को वायरल हुए उक्त पोस्ट पर कोटवा पुलिस ने मामला दर्ज कर आराेपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया है कि पुलिस की लगातार नजर सोशल मीडिया अकाउंट्स पर है ऐसे में किसी तरह की अश्लील,भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट करने वालो पर कारवाई तय है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story

News Hub