जनता ने विपक्ष के तुष्टिकरण नीति को नकारा :  तारकिशोर प्रसाद

WhatsApp Channel Join Now
जनता ने विपक्ष के तुष्टिकरण नीति को नकारा :  तारकिशोर प्रसाद


कटिहार, 23 नवंबर (हि.स.)। दो राज्यों के विधानसभा एवं अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव के आज आए परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि महाराष्ट्र चुनाव और बिहार में चार सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए को मिली अपार सफलता विकास और जनता के भरोसे की जीत है। कार्यकर्ताओं के कड़ी मेहनत और लगनशीलता ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत को सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि एनडीए के राष्ट्रवाद और विपक्ष के भ्रम, झूठ के बीच का अंतर देश की जनता समझ चुकी है। तुष्टिकरण के बुनियाद पर चलने वाले महामिलावटी इन्डी गठबंधन की असलियत जनता के सामने उजागर हो गई है।

श्री प्रसाद ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के साथ भारत नई बुलंदियों की ओर तेजी से कदम बढ़ा चुका है। देश के स्तर पर महिला, युवा, किसान सहित सभी वर्गों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समान अवसर वाले विकासपरक मॉडल को जनता ने स्वीकारा है। महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा के आम चुनाव एवं बिहार में उपचुनाव के परिणाम इसके साक्षी हैं। मौकापरस्त महामिलावटी गठबंधन के झांसे में जनता अब नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का तुष्टिकरण, झूठ और भ्रम यदि ऐसे ही जारी रहा तो आगामी चुनावों में इन्डी गठबंधन का सफाया हो जाएगा। जनता सब कुछ देख और समझ रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story