पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कटिहार में लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया

WhatsApp Channel Join Now
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कटिहार में लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया


कटिहार, 28 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सोमवार को लोगों ने अनूठा प्रदर्शन किया। शहर के विभिन्न चौराहों पर युवाओं और फुटकर विक्रेताओं ने पाकिस्तानी झंडे का चित्र बनाया और उस पर थूका और जूते-चप्पल से प्रहार किया। प्रदर्शनकारियों ने पहलगाम हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और गृह मंत्री से कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से पूरा देश आक्रोशित है और प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि हर भारतीय सरकार के साथ है। कटिहार में राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन भी कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।

लोगों ने कहा कि वे इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से आतंक और आतंकवादियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की अपील करते हैं। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटक मारे गए थे, जिसमें बिहार के सासाराम निवासी आईबी ऑफिसर मनीष रंजन भी शामिल थे। मनीष हैदराबाद में पोस्टेड थे। वे अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कश्मीर घूमने गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story