अररिया के सिमराहा में रोड नहीं बनने पर लोगों में आक्रोश, सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
फारबिसगंज/अररिया , 19 अक्टूबर (हि.स.)।अररिया के सिमराहा में निर्माणाधीन सड़क की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर शनिवार को लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सड़क निर्माण तेजी से पूर्ण करने की मांग की। मिर्जापुर से सिमराहा रेलवे स्टेशन मार्ग से आवागमन करना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है, क्योंकि सडक बनाने हेतु रखी गिट्टी से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं सड़क पर उड़ रही धूल से जहां लोगों का चलना मुश्किल हो गया है।
संवेदकों द्वारा बरती जा रही उदासीनता लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रही हैं लोगों का कहना है कि 11.6 किलोमीटर सड़क निर्माण में आठ माह बाद भी कार्य अधूरा है। ग्रामीणों ने छठ पर्व से पूर्व सड़क निर्माण करने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।