कटिहार में फेरीवाले के साथ मारपीट का मामला दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
कटिहार में फेरीवाले के साथ मारपीट का मामला दर्ज


कटिहार, 14 जनवरी (हि.स.)। जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में एक फेरीवाले के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित मो. अकमल हुसैन ने आरोप लगाया है कि बीते 11 जनवरी को दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें बांग्लादेशी कहकर गाली-गलौज की और मारपीट की, साथ ही उनके पॉकेट से 12 हजार रुपये नगद छीन लिए।

पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बुधवार को बताया कि बीते 11 जनवरी को ग्राम चकला में पीड़ित मो. अकमल हुसैन बर्तन की फेरी कर रहे थे। इसी दौरान साइकिल से आए दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें बांग्लादेशी कहकर गाली-गलौज की। जब स्थानीय महिलाओं ने इसका विरोध किया, तो उक्त दोनों व्यक्तियों ने अकमल को धमकाते हुए उनके साथ मारपीट की और उनके पॉकेट से 12 हजार रुपये नगद छीन लिए।

एसपी ने बताया कि अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जख्मी अकमल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02 के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया है। जल्द ही फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story