शांति समिति की बैठक में सुरक्षा और विधि व्यवस्था पर बनी रणनीति

WhatsApp Channel Join Now
शांति समिति की बैठक में सुरक्षा और विधि व्यवस्था पर बनी रणनीति


शांति समिति की बैठक में सुरक्षा और विधि व्यवस्था पर बनी रणनीति


अररिया 02 अक्टूबर(हि.स.)।

फारबिसगंज थाना परिसर में बुधवार को दशहरा पर्व में विधि व्यवस्था और शांतिपूर्ण ढंग से पर्व त्यौहार मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीएम शैलजा पांडे और एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा की संयुक्त अध्यक्षता में हुई।

बैठक में थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, बिजली विभाग की एसडीओ कोमल कुमारी, मुख्य पार्षद वीणा देवी, कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह, अंचलाधिकारी चंद्रशेखर कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ विधि व्यवस्था संधारण को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई।एसडीएम शैलजा पांडे ने दुर्गा पूजा के दौरान डीजे को पूर्णरूप से प्रतिबंधित रखने और हरेक पूजा समिति को लाइसेंस लिया जाना अनिवार्य करार दिया।प्रत्येक पूजा पंडाल के पास पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने की बात कही।उन्होंने कहा कि पूजा समितियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने पूजा पंडालों के पास सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और अग्निशमन के पर्याप्त इंतजाम रखें।इसके साथ ही भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण के लिए भी विशेष उपाय पर बल दिया गया।बिजली विभाग की एसडीओ कोमल कुमारी ने बिजली आपूर्ति की निरंतरता बनाए रखने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाने का दावा किया।

एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने पर्व को लेकर शांति बनाए रखने के लिए सभी समुदायों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हर स्थिति पर कड़ी निगरानी रखेगा और आमजनों से किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी। इसके अलावा अगर किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की गई।

बैठक में कैलाश कुमार,सुरेश मिश्रा उर्फ भूलन बाबा,शंकर प्रसाद साह,संजय शर्मा,आर्यन कश्यप,अरुण कुमार निराला,आशिक फुलसरिया,संजीव शेखर,मूलचंद गोलछा,वाहिद अंसारी,प्रताप नारायण मंडल,अरुण विश्वास,रियाज अनवर,मो.गालिब,मो.दिलशाद,ध्रुव दास,नूर मास्टर,प्रेम पांडिया,भवेश कश्यप,डिंपल चौधरी,शमीम अहमद,संजय सिंह, लव चौधरी,बबलू जायसवाल,यश भारती,मुकेश देव, मोजाहिद अंसारी, राशिद जुनैद,शंकर कुमार,पंकज कुमार,कुमार शानू,विवेक कुमार,रामलाल मंडल,आफताब आलम,राजीव पाठक,हर्ष आनंद आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story