फारबिसगंज थाना में महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

WhatsApp Channel Join Now
फारबिसगंज थाना में महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक


फारबिसगंज थाना में महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक


फारबिसगंज/ अररिया, 23 अगस्त (हि.स.)। फारबिसगंज में आगामी 01 सितंबर को निकलने वाली ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा के सफल आयोजन को लेकर फारबिसगंज आदर्श थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।

इस आयोजित बैठक में मौजूद महावीरी झंडा शोभा यात्रा के अखाड़ा के लाइसेंस धारियों शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के गणमान्य लोगों ने अपने अपने विचार रखें। वही, इस मौके पर मौजूद लाइसेंसधारियों ने जहां महावीरी झंडा शोभायात्रा के रूट के संदर्भ में जानकारी देते हुए शोभा यात्रा के जर्जर मार्ग की मरम्मति साफ- सफाई, लटकते बिजली के तार को ठीक करने, मार्ग पर पेडों की छटाई सहित अन्य मामलों पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया।

बैठक में मौजूद लोगों ने शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में यात्रा के सफल आयोजन का भरोसा सुरक्षा अधिकारियों को दिलाया। इस बैठक में फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडेय ने कहा कि सभी अखाड़े के लाइसेंसधारी ससमय लाइसेंस के लिए थाना में आवेदन दें। साथ ही वोलेंटियर की सूची दें। शांतिपूर्ण माहौल में महावीरी झंडा शोभा यात्रा संपन्न कराने के उद्देश्य से यात्रा से पहले शहर में फ्लैग मार्च निकाला जायेगा।

फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि शोभा यात्रा के दौरान बजने वाले गाना का चयन की सूची अखाड़ा के द्वारा पूर्व में थाना को उपलब्ध करायी जाये। साथ ही ये भी ध्यान रहे कि शोभा यात्रा के दौरान नाबालिग बच्चा ट्रैक्टर का चालक न हो और उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा के दौरान प्रशासन के द्वारा विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को ले कर चाक चौबंद इंतजाम किया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story