डुमरांव में जन वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने पर जोर

WhatsApp Channel Join Now
डुमरांव में जन वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने पर जोर


बक्सर, 19 जनवरी (हि.स.)। डुमरांव प्रखंड में जन वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार ने सभी पीडीएस डीलरों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में उन्होंने डीलरों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अपात्र लाभुकों की पहचान कर सूची तैयार करें, ताकि गलत तरीके से राशन कार्ड का लाभ लेने वालों के नाम हटाए जा सकें। इससे वास्तविक जरूरतमंदों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सकेगा।

उन्होंने राशन दुकानों को निर्धारित समय पर खोलने और खाद्यान्न का उठाव समयबद्ध ढंग से करने का भी निर्देश दिया। आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि जन वितरण प्रणाली में लगातार सुधार किए जा रहे हैं, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में डीलरों ने पिछले छह माह से मार्जिन मनी का भुगतान नहीं होने की समस्या उठाई। इस पर अमित कुमार ने आश्वासन दिया कि डीलरों की समस्याओं को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाकर समाधान का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सभी डीलरों से समन्वय के साथ कार्य कर व्यवस्था को मजबूत बनाने की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story