जन वितरण प्रणाली सेंटर में आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण शिविर का शुभारंभ
अररिया 03 मार्च(हि.स.)। डीएम इनायत खान के निर्देश पर जिले भर में जन वितरण प्रणाली सेंटर में आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है,जहां आयुष्मान भारत कार्ड के निर्माण को लेकर लोग पहुंच रहे हैं।इसी कड़ी में फारबिसगंज के वार्ड संख्या 16 और 17 के जन वितरण प्रणाली के दुकान में आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर शुभारंभ किया गया।
मौके पर पार्षद प्रतिनिधि गौरव गुप्ता उर्फ टनटन गुप्ता,अरुण गुप्ता,सुशांत कुमार गुप्ता,सीएससी कर्मी फूल कुमार,मो.शकील अहमद,गोपी राय,मो.सलीम अंसारी,मुनिया खातून,हलिशा,रेखा देवी,बेबी देवी,मीना देवी,उर्मिला देवी आदि मौजूद थे।जिले में बड़ी संख्या में लोग आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण नहीं होने के कारण लाभ से वंचित हैं।इसी को लेकर डीएम इनायत खान ने जिले भर के पीडीएस डीलर के यहां शिविर लगाकर आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण का निर्देश दिया है।जिसके तहत शिविर लगाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।