राजद नेता व पैक्स अध्यक्ष केशव यादव का निधन, शोक की लहर
नवादा, 06 अगस्त (हि.
नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड के पहाड़पुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष,राजद नेता व थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव निवासी केशव प्रसाद यादव का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया। वे लगभग 55 वर्ष के थें एवं कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे थें।
मृतक के पुत्र धीरज राज ने बताया कि उनके पिता की अचानक तबीयत खराब हो गई। आनन फानन में उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका आकस्मिक निधन हो गया। निधन के बाद उनके शव को मधुरापुर गांव लाया गया। जहां श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। उनके निधन की खबर इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
राजद विधायक मोहम्मद कामरान,पूर्वी जिला पार्षद अजित यादव,पश्चिमी जिला पार्षद नीतीश राज,राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव,जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष रामाश्रय सिंह,प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव,उप प्रमुख नवीन यादव,पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र सिंह,रजनीश कुमार सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने उनके निधन पर गहरा शोक जताते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है। राजद विधायक मोहम्मद कामरान ने कहा कि निश्चित रूप से केशो यादव के निधन से राजद परिवार को काफी क्षति पहुंची हैं। वे पार्टी के प्रति समर्पित एक सच्चे व वफादार कार्यकर्ता थे। जिनकी कमी हमेशा खलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।