पौआखाली सड़क हादसा: मुआवजे की कार्रवाई शुरू
पूर्णिया, 05 अक्टूबर (हि.स.)।
मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण, पूर्णिया ने किशनगंज के पौआखाली सड़क हादसे में मुआवजे की कार्रवाई शुरू कर दी है। ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली में एनएच 327ई पर 14 जुलाई 2024 को एक ट्रक और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मृत्यु हो गई थी, जिनमें अधिकांश बच्चे थे।
न्यायाधिकरण के सचिव प्रतीक कुमार ने बताया कि कार्यालय द्वारा इस मामले का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों से संपर्क किया गया है और मुआवजे के लिए आवेदन प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की त्वरित सुनवाई प्रारंभ कर दी गई है और जल्द ही मुआवजे के लिए आदेश पारित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।