पौधा पर रक्षा सुत्र बांध कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए मनाया रक्षा बंधन

WhatsApp Channel Join Now
पौधा पर रक्षा सुत्र बांध कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए मनाया रक्षा बंधन


किशनगंज,19अगस्त(हि.स.)। श्रावण पुर्णिमा एवं रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर शिवगंज धाम सेवा समिति सह अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रशाखा शिवगंज धाम शिवगंज बालूबाड़ी किशनगंज ने सोमवार को पौधा पर रक्षा सुत्र बांध कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए मनाया रक्षा बंधन।

इस शुभ अवसर पर शिवगंज धाम सेवा समिति एवं सभी परिजनों ने मां गायत्री महामंत्र के साथ पौधा में रक्षा सुत्र बांध कर ताउम्र पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस पुनीत अवसर पर शिवगंज धाम सेवा समिति के व्यवस्थापक कमलेश कुमार अधिवक्ता ने कहा कि पर्यावरण ही हमारा निस्वार्थ और सच्चा मित्र है जिस प्रकार हमें बहनों द्वारा रक्षा बंधन उपरान्त उनके जीवन की सुरक्षा का संकल्प लेते हैं उसी प्रकार आज की दौर में हम सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने की आवश्यकता है।

इस पुनीत कार्य के दौरान शिवमन्दिर पुजारी केशो देवी ने बताया कि हर बहन को एक वृक्ष भाई के नाम पर रक्षा सुत्र बांध कर उनके सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने एक रक्षा अपने देवतुल्य पति स्व. सखी लाल दास के नाम पर पौधे पर बांधे। मौके पर केशो देवी राम प्रसाद, कमली देवी, ओमोला देवी शिवानंद बाबू, ज्योति कुमारी, वैष्णवी कुमारी आदि शिवपरिवार के परिजन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story