पौआखाली में आग लगने की घटना को लेकर पूर्व विधायक ने फोरेंसिक जांच की मांग की

पौआखाली में आग लगने की घटना को लेकर पूर्व विधायक ने फोरेंसिक जांच की मांग की
WhatsApp Channel Join Now
पौआखाली में आग लगने की घटना को लेकर पूर्व विधायक ने फोरेंसिक जांच की मांग की




किशनगंज,01मई(हि.स.)। जिला के पौआखाली ननकार वार्ड नंबर 11 में मो. अंसार के यहां एक ही परिवार के करीब 6 लोगों के झुलसने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं घायलों को पहले पौआखाली सरकारी अस्पताल लाया गया,जहां से बेहतर इलाज हेतु किशनगंज रेफर किया गया फिर बेहतर इलाज हेतु पूर्णिया ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान तीन बच्चे सहित महिला की मौत हो गई। मृतक का नाम क्रमशः साहिबा उम्र 30 वर्ष,अनीसा उम्र 8 वर्ष, अनीस उम्र 5 वर्ष, और आरोसी 3 वर्ष है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो घायलों का इलाज जारी है। घटना के बाद से ही इलाके में मातम पसरा हुआ है। हालांकि अब तक झुलसने की घटना की साफ वजह पता नहीं चल पाई है।

घटना को लेकर पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने बुधवार को घटना को लेकर मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि मामला गंभीर मालूम होता है, जिसकी जिला प्रशासन फोरेंसिक जांच करे तभी मामले का खुलासा हो पाएगा कि आखिर इतनी बड़ी घटना गांव में कैसे घट गई। वहीं लोगों का कहना भी है कि इस घटना से पूरा इलाका सकते में है।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story