मकेर में वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ पटना का युवक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
मकेर में वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ पटना का युवक गिरफ्तार


सारण, 05 जनवरी (हि.स.)। जिला के मकेर थाना पुलिस ने रेवा घाट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक को देशी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार मकेर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम गौरी टोला मोड़ से आगे रेवा घाट के पास विधि- व्यवस्था बनाए रखने हेतु सघन वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस बल को देखकर अपनी गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किया।

पुलिस को संदेह हुआ और जवानों ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया और उसकी मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सोनू राय उर्फ सोनू कुमार के रूप में हुई है। वह पटना जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत ग्राम हावसपुर का निवासी बताया जा रहा है। मकेर पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत कांड दर्ज कर लिया है और अभियुक्त के पुराने आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में घूम रहा था या हथियारों की तस्करी से जुड़ा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story