भारतमाला परियोजना से पटना-विदुपुर,पूर्णिया फोरलेन सड़क का होगा निर्माण : दिनेश चंद्र यादव

WhatsApp Channel Join Now


सहरसा,18 मार्च (हि.स.)।भारतमाला परियोजना अन्तर्गत पटना-विदूपुर से पूर्णियां तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने डीपीआर बनाने के निविदा आमंत्रित की थी। जिसमें मेसर्स लाईन इंजीनियरिंग कंश्लटॅस प्राईवेट लिमिटेड, इन ज्याइंट वेंच, मेसर्स अल्टीनॉक कन्शल्टिन्ग इंजीनियरिंग, और एशोसिएशन मेसर्स सिनजी इंजीनियर्स ग्रुप प्राईवेट लिमिटेड लाईन टॉवर प्लॉट नं-97 एलजेंट स्टेट बलरगढ़ चिचली, कॉलर रोड, भोपाल (मध्य प्रदेश) को काम दिया गया है।

बिहार राज्य अन्तर्गत विदुपुर से दलसिंहसराय-सिमरी बख्तियारपुर- उदाकिशुनगंज-पूणियां तक पथ निर्माण होने से इन क्षेत्रों के लोगों का आर्थिक/सामाजिक विकास ही नहीं होगा, बल्कि उसका समग्र उत्थान भी होगा। कोशी एवं पूर्णियां प्रमंडल की आबादी को राजधानी पटना के लिए पूर्वी-पश्चिमी कॉरिडोर के माध्यम से आना पड़ता है।जिसका एलाइनमेंट सीधा नहीं होने के कारण काफी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है।

भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत जीटी रोड से पूर्वी-पश्चिनी कॉरिडोर को जोड़ने के लिए प्रस्तावित आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है।प्रस्तावित आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे पर अवस्थित विदुपुर से दलसिंहसराय-सिमरी बख्तियारपुर-उदाकिशुनगंज होकर पूणियां तक नया पथ बन जाने से सहरसा,सुपौल, मधेपुरा, पूणियां,कटिहार, किशनगंज एवं अररिया जिले की सम्पर्कता में व्यापक सुधार भी होगा।

ये जिला पूर्वी बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में अवस्थित है। जिनकी राजधानी पटना से सुगम सम्पर्कता होने से विकास के आयाम को नयी गति मिल जाएगी और पटना आने-जाने के लिए 133 किमी कम दूरी तय करनी पड़ेगी।उक्त पथ निर्माण के लिए बिहार के दस सांसदों ने सड़क परिवहन मंत्री से मिलकर अनुरोध किया था।हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Share this story