पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ने बुढी काली मंदिर में की पूजा अर्चना
किशनगंज,30 अगस्त(हि.स.)। पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राजेश कुमार वर्मा गुरुवार रात्रि को किशनगंज पहुंचे, जहां जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा ससम्मान उनका स्वागत किया गया। शुक्रवार को लाइन स्थित बुढी काली मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वो सीधे न्यायालय परिसर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।
इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत कुमार, एडीजे कुमार गुंजन, एडीजे मनीष कुमार, एडीजे विवेक भारद्वाज, एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं मंदिर कमेटी के सदस्य ने माननीय न्यायमूर्ति को मां काली की तस्वीर भेंट स्वरूप दी।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।