बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बिगड़ी तबीयत, आईजीआईएमएस में कराया गया भर्ती

WhatsApp Channel Join Now
बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बिगड़ी तबीयत, आईजीआईएमएस में कराया गया भर्ती


पटना, 04 जनवरी (हि.स.)। पटना के बेऊर जेल में बंद बाहुबली विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में भर्ती किया गया है। मुन्ना शुक्ला बृजबिहारी हत्याकांड मामले में फिलहाल जेल में बंद है।

जेल अधीक्षक के अनुसार, मुन्ना शुक्ला को आंख के रेटिना से जुड़ी परेशानी हुई थी। इसी कारण उन्हें भागलपुर जेल से पहले बेऊर जेल शिफ्ट किया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया। उनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाना है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है। करीब 15 दिन पहले मुन्ना शुक्ला ने आंख में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद भागलपुर में उनका प्राथमिक इलाज कराया गया, लेकिन स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने मुन्ना शुक्ला को पटना रेफर करने की सलाह दी। इसके बाद जेल प्रशासन ने उन्हें पटना शिफ्ट किया।

पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में मुन्ना शुक्ला सजायाफ्ता है। इस मामले में उच्च न्यायालय ने उन्हें दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। मुन्ना शुक्ला की ओर से इस फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की गई थी, लेकिन उच्चतम न्यायालय ने उच्च न्यायालय के फैसले को बरकरार रखा था। इसी मामले में मुन्ना शुक्ला फिलहाल जेल में बंद हैं। विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले उन्हें बेऊर जेल से भागलपुर जेल स्थानांतरित किया गया था। अब स्वास्थ्य कारणों से उन्हें दोबारा इलाज के लिए पटना लाया गया है।

वर्ष 1998 में तत्कालीन मंत्री सह राजद नेता बृज बिहारी प्रसाद की हत्या पटना के आईजीआईएमएस में इलाज के दौरान कर दी गई थी। इस चर्चित हत्याकांड में श्रीप्रकाश शुक्ला, मुन्ना शुक्ला, मंटू तिवारी, राजन तिवारी, सतीश पांडेय समेत कई लोगों के नाम सामने आए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Share this story