पटना में 3 मार्च को होने वाले जन विश्वास रैली को लेकर महागठबंधन दलों ने की बैठक
अररिया, 29 फरवरी(हि.स.)। 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले जन विश्वास रैली को लेकर महागठबंधन घटक दलों के नेताओं एवं राजद पदाधिकारी की एक संयुक्त बैठक गुरुवार को जिला राजद कार्यालय में राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में राजद के जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल एवं सह प्रभारी राजद प्रदेश सचिव अब्दुल गनी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। बैठक में कार्यक्रम के सफलता को लेकर सभी को जिम्मेदारियां दी गई।बैठक में अररिया जिला से रैली में पांच हजार कार्यकर्ताओं के शामिल होने का दावा किया गया।
मौके पर जिला प्रभारी समरेंद्र कुणाल ने कहा कि तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा का कार्यक्रम अररिया में ऐतिहासिक रूप से सफल रहा और उन्होंने आशा व्यक्त की कि गांधी मैदान पटना में अररिया जिले की भागीदारी मजबूत होगी।
कांग्रेस एवं वाम दल के साथियों ने अपनी अपनी पूरी भागीदारी निभाने का वादा किया और कहा कि गठबंधन के घटक दल राजद से पीछे नहीं रहेंगे बल्कि कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।
बैठक को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व सांसद सरफराज आलम, सिकटी विधानसभा से प्रत्याशी रहे राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा शत्रुघ्न मंडल, रानीगंज से प्रत्याशी रहे अविनाश मंगलम,सीपीआई के कामरेड नौशाद आलम , सीपीएम के राम विनय , विजय शर्मा , सीपीआई एमएल के रामविलास यादव, कांग्रेस के तपन तिवारी,राजद जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास, राजद प्रदेश सचिव कुलानंद यादव, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव आयुष अग्रवाल मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।