पटना हाई कोर्ट को दो नए जस्टिस मिले, राज्यपाल में दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

WhatsApp Channel Join Now
पटना हाई कोर्ट को दो नए जस्टिस मिले, राज्यपाल में दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ


पटना, 1 नवंबर (हि.स.)। पटना हाई कोर्ट को दो नये जस्टिस मिले हैं। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बुधवार को राजभवन के दरबार हॉल में न्यायमूर्ति नानी टैगिया और न्यायमूर्ति गुन्नू अनुपमा चक्रवर्ती को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ समारोह में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर, मंत्री आलोक मेहता, मंत्री श्रवण कुमार समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ने पटना हाई कोर्ट में इन दोनों जजों के स्थानांतरण करने की अनुशंसा केंद्र सरकार से की थी। सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने दोनों जजों के स्थानांतरित अधिसूचना जारी की और आज राज्यपाल ने दोनों न्यायाधीश को शपथ दिलाया।

जस्टिस नानी तागिया पहले गुवाहटी हाईकोर्ट में थे जबकि जस्टिस जी. अनुपमा चक्रवर्ती को तेलंगाना हाई कोर्ट से ट्रांसफर किया गया है। वर्तमान में मुख्य न्यायाधीश और 14 अतिरिक्त न्यायाधीश सहित 29 स्थायी न्यायाधीश हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story