पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का आगाज 27 को

WhatsApp Channel Join Now
पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का आगाज 27 को


पटना, 26 मई (हि.स.)। जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का आगाज 27 मई को होगा। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति की ओर से स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में इसकी शुरूआत होगी। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से दी।

सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि क्रिकेट लीग का उद्घाटन मुकाबला कदमकुआं सीसी बनाम एलायंस सीसी के बीच खेला जाएगा। विडेल क्लॉथिंग की ओर से प्रायोजित इस लीग का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि लक्ष्य इजीटेक एलएलपी के निर्देशक सीएच सूर्यनारायण राजू करेंगे। विशिष्ट अतिथि बीसीए के जीएम ऑपरेशन सुनील कुमार सिंह होंगे। उन्होंने बताया कि मैचों के संचालन समिति के अध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश

Share this story