पति ने पत्नी की चाकू से गोद कर की हत्या
बेतिया, 26 नवंबर (हि.स.)। लौरिया ब्लॉक के धमौरा पंचायत अंतर्गत बौद्ध टोला में मंगलवार की अहले सुबह शौच करने गई पत्नी को पति ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी है। ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुड्डू साह की पत्नी गायत्री देवी मंगलवार की अहले सुबह 7 बजे (लगभग) शौच के लिए गांव से बाहर साठी-धमौरा मार्ग के नवराही बगीचा के मोड़ के पास जैसे ही पहुंची तभी पहले से घात लगाकर बैठा उसका पति गुड्डू साह अपनी पत्नी को पेट में चाकू से गोद कर मार डाला। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हत्या करने के बाद पति फरार हो गया है। खून से लथपथ गायत्री देवी को सड़क किनारे देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना साठी थाना को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धीरज कुमार, पीएसआई बिट्टू कुमारी व पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।
थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मामला पति-पत्नी के आपसी विवाद का है। जिसे लेकर पति ने अपनी पत्नी को चाकू से गोद कर मार दिया है। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। मृतिका गायत्री देवी के चार बच्चे है। जिसमें तीन लड़का और एक लड़की है। गायत्री देवी का नैहर पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव में है। वहीं घटना को लेकर गांव में मातमी सनाटा पसरा हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।