पत्थर से कूच कूच कर हत्या के मामले में पांच नामजद,एक गिरफ्तार







मोतिहारी,17 मार्च(हि.स.)।जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घिवाढार पंचायत के लौकरिया मुसहर टोली गांव के बगल में गुरुवार को एक 35 वर्षीय युवक नंदलाल बिंद की हत्या पत्थर से कूच कर कर देने के मामले में मृतक की पत्नी राजमती देवी के आवेदन पर शुक्रवार को स्थानीय पांच को नामजद एव अन्य पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। वही इस मामले में त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त लौकरिया निवासी बुलेट माझी को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त ने हत्या के संबंध में कई अहम सुराग बताए हैं।जिसको पुलिस गोपनीय रखते हुए कार्यवाही कर रही है। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में आवेदिका के आवेदन के आधार पर कर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है,उन्होंने बताया कि बाकी शेष अपराधी शीघ्र गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story