राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्थापना दिवस पर पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित
सहरसा, 07 अक्टूबर (हि.स.)।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर स्वयंसेवकों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षक विष्णु कांत के संचालन में प्रार्थना गीत सुभाषित एवं पूर्ण गणेश में सदंड पथ संचलन निकाला गया। जिला परिषद स्थित पूजा रिजॉर्ट से पथ संचलन निकालकर डीबी रोड, शंकर चौक,दहलान चौक, महावीर चौक,कपड़ा पट्टी,गांधीपथ होते हुए वीर कुंवर सिंह थाना चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल पर समापन हुआ।
इस मौके पर गौ सेवा संवर्धन प्रांत प्रमुख उमाशंकर खान के द्वारा बौद्धिक दिया गया।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना विजयादशमी के दिन 1925 ईस्वी में किया गया था। संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार के अथक प्रयास एवं द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव पड़ाव गोलवरकर के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नागपुर से चलकर सम्पूर्ण भारतवर्ष होते हुए पूरे विश्व में अपने संगठन का विस्तार किया। संघ के 99 वर्ष पूरा होने पर संघ की प्रार्थना में निहित अखंड भारत को परम वैभव की शिखर पर ले जाने को कटिबद्ध है।श्री खां ने कहा कि भारतवर्ष सदैव हिंदू राष्ट्र रहा है। इसी कारण इस देश में सर्व धर्म समभाव के कारण विश्व के सभी धर्म को स्थान मिला।
हिंदू समाज काफी सहिष्णुशील है जिसके कारण हिंदू समाज सृष्टि के प्रत्येक जीव से प्रेम करता है। एवं उसके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सदैव प्रयत्नशील रहता है। यही कारण है कि विश्व के इतिहास में हिंदू द्वारा किसी भी धार्मिक स्थल को क्षति पहुंचाने या कब्जा जमाने की बात का कोई जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि आज हिंदू समाज को बांटने के लिए नाना प्रकार के षड़यंत्र किया जा रहा हैं। साथ ही उन्हें आरक्षण के नाम पर जातियों में विभक्त कर शुद्ध राजनीतिक रोटी से की जा रही है ।उन्होंने स्वयंसेवकों से समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने को लेकर सदैव प्रयत्नशील लड़ने का आह्वान किया। इस मौके पर जिला संघचालक सतीश चंद्र वर्मा, जिला कार्यवाह विद्यावरण, रोशन कुमार, सुमित कुमार, रंजीत कुमार, श्रवण कुमार, डॉक्टर मुरारी कुमार,डॉक्टर मुरलीधर साह, इंजीनियर रामेश्वर ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, अविनाश कुमार, हरी शेखर, मनीष,मोनू कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।