पताही में स्कूली बच्चों ने मनाया विश्व पृथ्वी दिवस,दिया धरती और पर्यावरण बचाने का संदेश

पताही में स्कूली बच्चों ने मनाया विश्व पृथ्वी दिवस,दिया धरती और पर्यावरण बचाने का संदेश
WhatsApp Channel Join Now
पताही में स्कूली बच्चों ने मनाया विश्व पृथ्वी दिवस,दिया धरती और पर्यावरण बचाने का संदेश


पताही में स्कूली बच्चों ने मनाया विश्व पृथ्वी दिवस,दिया धरती और पर्यावरण बचाने का संदेश


पूर्वी चंपारण, 22 अप्रैल (हि.स.)। जिले में पताही प्रखंड क्षेत्र के रुपनी चौंक स्थित एसआरएच कैंब्रिज वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने विश्व पृथ्वी दिवस मनाया।

इस मौके पर स्कूली बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर पर्यावरण और धरती को बचाने का संदेश दिया।कार्यक्रम के दौरान आशु भाषण प्रतियोगिता,कोलाज मेकिंग व पोस्टर मेकिंग जैसे प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों ने धरती बचाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया।

मौके पर स्कूल के चेयरमैन संजय कुमार ने बच्चों को पृथ्वी दिवस मनाने के कारण को बताते कहा कि आज जिस तरह से प्रकृति का दोहन हो रहा है उससे वैश्विक स्तर पर हमारे भविष्य के लिए चिंता होना स्वाभाविक है।

स्कूल की प्रचार्या डॉ ज्योत्स्ना ने बताया कि 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के लिए पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया है। मौके पर संतोष राउत, चंदा कुमारी, आलोक कुमार, अमित कुमार, मोनू कुमार सहित शिक्षक व बड़ी संख्या स्कूल छात्र व अभिभावक गण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story