पताही में राम जानकी मंदिर से मूर्ति की चोरी
पूर्वी चंपारण,14 अप्रैल(हि.स.)। जिले के पताही प्रखंड के बोकाने काला गांव स्थित राम जानकी मंदिर में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने मूर्ति की चोरी कर ली है। पुलिस घटना को लेकर मंदिर के पुजारी सूर्य प्रकाश दास के आवेदन पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है।हालांकि इस मामले में पुलिस को कोई सुराग अब तक नहीं लग सका है।
पताही पुलिस का मानना है कि जल्द ही चोरों को चिह्नित कर लिया जायेगा।पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कैलाश कुमार सहित पताही पुलिस की टीम मंदिर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण के बाद बताया कि मंदिर से मूर्ति की चोरी जघन्य अपराध है।जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।उल्लेखनीय है,कि चोरो ने मंदिर राम और कृष्ण की दो मूर्तियां चोरी की है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।