पताही के बीईओ दस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

पताही के बीईओ दस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
पताही के बीईओ दस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार


पूर्वी चंपारण,12 फरवरी(हि.स.)। पटना से आई निगरानी की टीम ने सोमवार को दस हजार रुपये रिश्वत लेते पताही के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को रंगे हाथो दबोचा है।

पटना निगरानी टीम के डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने बताया कि पताही प्रखंड के परसौनी कपुर स्थित एनपीएस मे कार्यरत वरीय शिक्षक संतोष कुमार ने निगरानी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने कहा था कि पताही के बीईओ अरविन्द कुमार तिवारी द्वारा मध्याह्न भोजन का वाउचर पास कराने के लिए शिक्षक से दस हजार की रिश्वत मांग रहे थे। शिक्षक की शिकायत पर निगरानी पटना की विशेष टीम ने धावादल का गठन कर इस मामले की सत्यता की जांच कराई। सोमवार को निगरानी टीम के धावादल ने छापेमारी की, जिसमे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दस हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा गया। निगरानी की टीम हिरासत मे लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविन्द कुमार तिवारी को पटना लेकर चली गई।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश /चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story