रोजगार सेवक पर पशु शेड निर्माण की राशि गबन करने का आरोप

रोजगार सेवक पर पशु शेड निर्माण की राशि गबन करने का आरोप
WhatsApp Channel Join Now
रोजगार सेवक पर पशु शेड निर्माण की राशि गबन करने का आरोप


पश्चिम चंपारण(बगहा), 24 नवम्बर (हि.स.)।बगहा प्रखंड बगहा एक के इंगलिसिया पंचायत के जैनी टोला गांव स्थित वार्ड नं 12 में पदस्थापित रोजगार सेवक सोनी कुमारी ने एक ग्रामीण का पशु शेड निर्माण कराने के लिए जमीन का दस्तावेज जमा कराकर एक लाख तिहतर हजार तीन सौ तीस रुपये की निकासी कराकर भुगतान स्वत: ले लिया और निधि के लाभ से ग्रामीण वंचित रह गया, जिसकी जानकारी ग्रामीण को दो वर्ष बाद हुई। इस बीच ग्रामीण सेड निर्माण के निधि प्राप्त करने के लिए रोजगार सेवक के पास दौड़ता रहा।

उक्त आशय के सन्दर्भ मे शिकायत गबन करने का आरोप लगाते हुए उक्त गांव के महाराज यादव ने जिलाधिकारी पश्चिम चम्पारण और अनुमंडल पदाधिकारी बगहा को एक आवेदन पत्र देकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग के साथ राशि गबन करने वाले रोजगार सेवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित व्यक्ति ने डीएम तथा एसडीएम को दिये गए आवेदन पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि पंचायत रोजगार सेवक ने वर्ष जुलाई 21 में पशु शेड निर्माण के लिए आधार कार्ड , जमीन का दस्तावेज व राशन कार्ड एवं चार फोटो, अन्य सादे कागज पर, वो एक अन्य फार्म पर दस्तखत कराकर, मेरे दरवाजे पर खड़ा कराकर फोटो ले लिया तथा रोजगार सेवक के द्वारा बोला गया की दो माह के अंदर आपका पशु शेड पास हो जायेगा और निर्माण कार्य शुरु हो जायेगा।

लगभग दो वर्ष हो गए परंतु अभी तक धरातल पर कोई कार्य नहीं दिखा, इधर 7 नवंबर 23 को प्रखंड के मनरेगा के वेवसाईट पर देखा और जांच कराया तो मेरे दस्तावेज को जाल फरेब कर पीड़ित व्यक्ति के नाम से निस्वत राशि एक लाख तिहतर हजार तीन सौ तीस रुपये की निकासी पशु शेड निर्माण के लिए निकाल ली गई है। दिनांक 8 नवंबर को प्रखंड कार्यालय बगहा एक में पंचायत रोजगार सेवक सोनी कुमारी से पुछताछ किया तो वे गाली गलौज करने लगी, तथा मेरा दस्तावेज देने से इंकार कर दी।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story