पशु चिकित्सा अस्पताल में कृतिम गर्भधारण किट का किया गया वितरण

WhatsApp Channel Join Now
पशु चिकित्सा अस्पताल में कृतिम गर्भधारण किट का किया गया वितरण


किशनगंज,02सितंबर(हि.स.)। लाइन स्थित पशु चिकित्सा अस्पताल में सोमवार को कृतिम गर्भधारण किट का वितरण किया गया। कुल 50 कृतिम गर्भधान कर्ता को किट वितरित किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन रिजनल डायरेक्टर सत्यनारायण यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम काे संबाेधित करते हुए रिजनल डायरेक्टर सत्यनारायण यादव ने कहा कि ये स्वरोजगार का बेहतर साधन है। जिले में 50 को किट दिया जा रहा है। कुल 80 लोगों को दिया जाना है। मौके पर डा. इकराम आलम, डा. शशि भूषण सिंह, अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी डा. मो. जावेद आलम, सुबोध विश्वास सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story