पश्चिम चंपारण लोस सीट पर भाजपा से डॉ संजय जायसवाल एवं बाल्मीकिनगर से जदयू के सुनील कुमार जीते
बेतिया, 04 जून (हि.स)। लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिम चंपारण जिला के 1-बाल्मीकि नगर संसदीय सीट पर एनडीए के जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार अपने प्रतिद्वंदी इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी एवं भाजपा के बागी दीपक यादव को हराकर दूसरी बार अप झंडा गाड़ने में सफल रहे हैं।
2- पश्चिम चंपारण संसदीय सीट पर भाजपा के डॉक्टर संजय जायसवाल ने महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी को हराकर चौथी बार जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं।
बाल्मीकि नगर संसदीय सीट पर कुल दस उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे और पश्चिम चंपारण संसदीय सीट पर कुल आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक /चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।