पश्चिम चंपारण मे गबन का खुलासा फर्जी हाजिरी बनाया स्कूल में।
बेतिया, 03 सितम्बर (हि.स.)। पश्चिम चंपारण जिला के योगापट्टी ब्लॉक के स्कूलों में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना में गड़बड़ी की शिकायत का सिलसिला लगातार जारी हैं।
एमडीएम राशि की हेराफेरी,बच्चों की अधिक उपस्थिति बना एमडीएम राशि गबन,चावल चोरी कर बेचने जैसे मामले आए दिन उजागर होते रहते हैं। लेकिन दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से बच्चों के निवाला का चपत लगाने वाले टीचरो व जिम्मेदार लोगों के हौसले बुलंद हैं। पश्चिम चंपारण जिला के योगापट्टी ब्लॉक में तीन विद्यालयों में स्कूली बच्चों की फर्जी हाजिरी लगा कर एमडीएम मद में आवंटित राशि में से लाखों का गबन किया गया है।
एमडीएम प्रभारी रितेश तिवारी के औचक निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई हुई है। राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय बासोपट्टी के हेडमास्टर बाबुनन्द प्रसाद को 156751 रुपये,तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय महावीरपुर के हेडमास्ट राजेश सिंह से 37768 रूपये और राजकीय उत्क्रमिक माध्यमिक विद्यालय सिरिसिया के हेडमास्टर बनारस राम से 48043 रुपये जमा कराने का आदेश डीपीओ पीएम पोषण योजना कुणाल गौरव ने दिया है। उन्होंने सात दिन के अंदर जिला शिक्षा कार्यालय के पीएम पोषण योजना संभाग में अचूक रूप से जमा कराने का आदेश जारी किया है। बता दे की उपरोक्त करवाई में ब्लॉक के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय बासोपट्टी में टोटल 591 छात्रों छात्रों का नामांकित है। छात्र पंजी में 416 बच्चे का हाजरी बना था।लेकिन लेकिन निरक्षण के दौरान 235 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।वही राजकीय प्राथमिक विद्यालय महावीरपुर में कुल छात्र-छात्राओं को नामांकन 195 है।लेकिन छात्र पंजी में 154 हाजिरी बना था।लेकिन निरक्षण के दौरान 82 छात्र छात्राएं मौजूद थे।और तो और राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिरसिया में कुल नामांकन 327 है,लेकिन छात्र पंजी में 260 दर्ज किया गया हैं। जबकि निरक्षण मे कम बच्चे मिले।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।