पश्चिम चंपारण में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने राजग उम्मीदवार के पक्ष में किया रोड शो
बेतिया, 23 मई (हि.स.)। वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र में भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारीलाल यादव ने गुरुवार को एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार के पक्ष में रोड शो किया।
रोड शो में सैकड़ो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे। लोगो का हुजूम सड़क के अलावे घरों की छतों से खेसारी की एक झलक पाने को बेताब थे। खेसारीलाल यादव ने खुली गाड़ी से ही हाथ हिलाकर लोगो से राजग उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने की अपील की।
रोड शो के दौरान लगभग आधा किलोमीटर से अधिक दूरी तक लोगो का हुजूम खेसारी के वाहन के साथ चलकर खेसारी को निहारते रहे।खेसारी ने भी हाथ जोड़कर भीड़ का अभिवादन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक /गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।