पश्चिम चंपारण के पैक्सों में होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मी

WhatsApp Channel Join Now

बेतिया, 19 अक्टूबर (हि.स.)। बेतिया में मतदाता सूची का प्रकाशन होते ही पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। चनपटिया ब्लॉक में 23 पैक्सों में हो रहे चुनाव के लिए सभी में मतदाता सूची का प्रकाशन जारी कर दिया गया है। इसकी जानकारी प्रशिक्षु बीडीओ शारीक अहमद ने दी है।

उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के आपत्ति और दावा का कार्य चल रहा है। 22 अक्टूबर तक दावा और आपत्ति के बाद सुधार किया जाएगा। 25 अक्टूबर को मतदाता सूची की अंतिम प्रकाशन होगा। 15 नवंबर तक संभावित नामांकन होना है। नवंबर अंतिम और दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक चुनाव की तारीख की एलान कर दिया जाएगा।

बीडीओ ने बताया कि मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद प्रखंड कार्यालय के बाहर दो जगहों पर मतदाता सूची का नोटिस चिपकाया गया है। पैक्स चुनाव को लेकर विभिन्न पंचायतो में 70 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पूर्वी तुरहापट्टी पैक्स को छोड़कर शेष सभी 23 पैक्सों में चुनाव होगा। बताया कि निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुसार चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा। इस बार पैक्सों में 44 हजार 6 सौ 8 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story