पश्चिम चंपारण में पुलिस अपराधी गठजोड़ कायम - एमपी

WhatsApp Channel Join Now
पश्चिम चंपारण में पुलिस अपराधी गठजोड़ कायम - एमपी


बेतिया, 10 अगस्त (हि.स.)। बेतिया पुलिस ज़िला में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए पश्चिम चंपारण के सांसद एवं प्रदेश के पूर्व भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा है कि बेतिया सहित पूरा पश्चिमी चंपारण में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि दो दिनों के अंदर दो पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं लगातार हत्याओं का सिलसिला जारी है और पुलिस अपराधियों के समक्ष बौना साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि बैरिया थाना क्षेत्र से होकर प्रतिदिन करीब 2000 कार्टून विदेशी शराब ले जा रहे हैं इस मामले में पुलिस की मिली भगत से इनकार नहीं किया जा सकता है। पश्चिम चंपारण में पुलिस अपराधी गठजोड़ कायम है और पूरी तरह से जिले में पुलिस प्रशासन विफल साबित हो रही है। पुलिस अपराधी घर जोड़ में जिले के कुछ सफेद पोस्ट लोग भी शामिल हैं जिसकी जिसकी जांच होनी चाहिए।

इस मौके पर नूतन के विधायक नारायण प्रसाद, चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष रूपक लाल श्रीवास्तव, आनंद सिंह, रवि सिंह आदि भाजपा नेता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story