पश्चिम चंपारण में आंखों की बीमारी से मरीजों की संख्या बढ़ी, डॉक्टर नदारद
बेतिया, 03 जून (हि.स)। पश्चिम चंपारण ज़िला के योगापट्टी ब्लॉक में आंखों की बीमारी से मरीजों की परेशानी दिनोदिन बढ़ती ही जा रही है। प्रत्येक दिन दर्जनों की संख्या में आंखों के पीड़ित मरीज स्थानीय सीएचसी में पहुंच रहे हैं, जबकि सीएससी में महीनों से आंख के डॉक्टर नहीं हैं। इससे परेशान मरीज सोमवार को सीएससी परिसर में आक्रोशित हो गए ।
आंखों के मरीज दर्जनों लोगों ने बताया कि सीएससी में आंख के डॉक्टर नहीं है । यहां पहले आंख के डॉक्टर थे लेकिन उनका तबादला बेतिया जीएमसीएच में हो गया है । तब से आज तक यहां आंख के डॉक्टर नहीं है,जबकि इस भीषण गर्मी में अन्य बीमारियों के साथ-साथ आंखों की बीमारियां बढ़ती जा रही है जैसे आंख लाल होना, आंख से पानी निकालना, धुंधला दिखना आदि समस्या हो रही है ।
उन्होंने कहा कि सीएससी के आसपास फर्जी आंख के डॉक्टर बैठे हैं मजबूरी बस उनसे आंख दिखाना पड़ रहा है और वे मोटी रकम लेकर अपने पॉकेट को भर रहे हैं । हम लोगों की पॉकेट ढीली हो रही हैं।
ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अब्दुल गिन्नी ने बताया कि सीएससी में अभी आंख के डॉक्टर नहीं है। विभाग से आंखों की डॉक्टर की नियुक्ति करने की मांग की गई है, जो अभी तक नही आ पाए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।