परिवार नियोजन जागरूकता के लिए सारथी रथ बेतिया से रवाना हुआ
बेतिया, 10 सितंबर (हि.स.)। बेतिया जिले की बढ़ती जनसंख्या पर रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य समिति बेतिया से मंगलवार को डीसीएम राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर सारथी रथ रवाना किया।
डीसीएम राजेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी 18 प्रखंडों के सभी पीएचसी में 5 दिन सारथी रथ प्रचार- प्रसार करेगा। आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लोगों को महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबन्दी हेतु प्रेरित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बढ़ते जनसंख्या में कमी लाने का सफल प्रयास किया जाएगा।
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी अमित कुमार ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण हेतु परिवार नियोजन कार्यक्रम की जानकारी आमजन तक पहुंचाना स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान के अन्तर्गत जिले में 14 सितम्बर तक दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा और 17 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान योग्य दम्पतियों से सम्पर्क कर इच्छित परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी सेवा प्रदान की जाएगी।
परिवार नियोजन कराने पर मिलता है आर्थिक लाभ:
जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध है। नसबंदी के लिए पुरुष लाभार्थी को 3000 रुपये एवं प्रेरक को प्रति लाभार्थी 300 रुपये प्रोत्साहन के तौर पर दिए जाने का प्रावधान है। जबकि महिला बंध्याकरण के लिए लाभार्थी को 2000 रुपये एवं प्रेरक को प्रति लाभार्थी 300 रुपये दी जाती है। उन्होंने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान के अन्तर्गत अंतरा, गर्भनिरोधक गोलियां, माला एन, कंडोम के बारे में आशा, एएनएम द्वारा जागरूक करते हुए समझाकर उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर डीसीएम राजेश कुमार, डॉ आर एस मुन्ना, डीपीसी अमित कुमार, पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि राकेश कुमार, प्रताप सिंह कोशियारी व अन्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।