पांजीपारा में सड़क हादसे में तीन घायल
किशनगंज,06 जून (हि.स)। बंगाल के पांजीपारा के पास बुधवार की सुबह एक कार पेड़ से टकरा गई। जिससे कार पर सवार तीन लोग घायल हो गए।
कार सवार सभी बिहार में किशनगंज जिले के रुईधाशा के रहने वाले थे। जिसमें रुईधाशा निवासी एजाज सोहैल, उनकी दो वर्षीय पुत्री व एक अन्य घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पांजीपारा ओपी की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और कार सवार लोगों को कार से निकाला और इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल में भर्ती करवाया गया।बच्ची की हालत गम्भीर होने के कारण बच्ची को इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर किया गया। एजाज सोहैल अधिवक्ता हैं। उन्हें हाथ में चोट आयी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।