मोतिहारी शहर स्थित पंचमंदिर के नवनिर्माण को लेकर उप समिति का गठन
पूर्वी चंपारण,08अप्रैल(हि.स.)। जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर स्थित प्राचीन पंच मंदिर के भव्य नवनिर्माण को लेकर सोमवार को एक बैठक का आयोजन प्रसिद्ध उद्योगपति शंभूनाथ सिकरिया की अध्यक्षता में किया गया।राधा कृष्ण सिकरिया बीएड कॉलेज के परिसर में आयोजित इस बैठक में निर्माण समिति के करीब 40 सदस्य उपस्थित हुए।
बैठक में श्री पंच मंदिर के नव निर्माण को लेकर एक 15 सदस्यीय उप समिति का गठन किया गया, जिसके संयोजक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता बनाये गये। यह उप समिति पंचमंदिर के जीर्णोद्धार कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करेगा।
सभी सदस्यो ने मंदिर के जीर्णोद्धार में अपना संपूर्ण योगदान करने का वादा किया। बैठक के बाद सभी सदस्यो ने मंदिर परिसर में घुमकर अवलोकन किया। बैठक में डॉक्टर अतुल कुमार डॉक्टर हिना चंद्रा,रंजीत कुमार गुप्ता,विनोद बिहारी सिंह,भगवान सिंह सहित शहर के अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।